Python के संपर्क में 15 साल से नहीं आई मादा अजगर फिर भी दिए अंडे | वनइंडिया हिंदी

2020-09-11 723

Ball pythons laid many eggs at the zoo in Missouri, which kept the Zoo Keepers surprised. According to the St. Louis Post-Dispatch, the 62-year-old female ball dragon at the St. Louis Zoo has never been in contact with a mail dragon in the past 15 years, despite having laid eggs. Even more surprising is that the ball python starts laying eggs at the age of 6 and at the age of 60, it stops laying eggs.

मिसौरी के चिड़ियाघर में बॉल पाइथन ने कई अंडे दिए, जिसको देखकर जू कीपर्स हैरान रह गए. सेंट लुइस पोस्ट-डिस्पैच के अनुसार, सेंट लुइस चिड़ियाघर में 62 साल की महिला बॉल अजगर पिछले 15 सालों में कभी मेल अजगर के संपर्क में नहीं आई, इसके बावजूद उसने अंडे दिए हैं. इससे भी बड़ी हैरान करने वाली बात ये है कि बॉल पाइथन 6 साल की उम्र में अंडे देना शुरू कर देती है और 60 की उम्र में आते-आते वो अंडे देना बंद कर देती है.

#BallPython #MissouriZoo #LaidEggs